मुंबई के कन्नमवार नगर में शनिवार को बिना ड्राइवर के एक बस चाय की दुकान से टकरा गई जिसमें लोगों की जान बाल बाल बच गई. इस हादसे में एक पैदल यात्री घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब बस ड्राइवर ने बिना हैंड ब्रेक लगाए बस को स्टैंड के पास खड़ा कर दिया. रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर हैंड ब्रेक लगाना भूल गया था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बस चालक अपना शेड्यूल जानने के लिए स्टैंड के अंदर गया था. इस दौरान हैंड ब्रेक न लगे होने के कारण बस आगे बढ़ गई और सड़क किनारे स्थित चाय की दुकान से जा टकराई. यह बस अंधेरी के आगारकर चौक से आई थी.
इस हादसे में 20 साल केचंद्रारदा राणा घायल हो गए. हालांकि, राणा ने इस घटना को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. हादसे में चाय की दुकान को नुकसान पहुंचा, और बस की सामने की खिड़की भी टूट गई. पुलिस ने बताया कि घटना के समय दुकान पर मौजूद किसी अन्य व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है.
पुलिस ने बताया कि बस चालक को घटना के लिए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि यह पूरी तरह से लापरवाही का मामला था और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई. उनका कहना है कि बस चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय निवासियों ने BEST प्रशासन से मांग की है कि बस चालकों को अपनी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया जाए.
aajtak.in