ट्रैफिक पुलिस बनकर चोरों ने की वाहन चेकिंग, बाइक छीन ली और बोले- कागजात लेकर थाने आ जाना

महाराष्ट्र के अकोला (Akola) में चार ऐसे आरोपियों को पकड़ा गया है, जो ग्रामीण इलाके में पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों की चेकिंग करते थे. कागजात और लाइसेंस मांगते थे. अगर किसी के पास कागजात नहीं होते थे तो उनकी गाड़ी थाने ले जाने की बात कहकर रफूचक्कर हो जाते थे.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

धनंजय साबले

  • अकोला,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

महाराष्ट्र के अकोला (Akola) में पुलिस ने चार फर्जी पुलिसकर्मियों (fake policemen) को गिरफ्तार किया है. ये लोग पुलिस की वर्दी पहनकर रास्ते में आने-जाने वाले दोपहिया वाहन चालकों की चेकिंग करते थे. इस दौरान किसी के पास दस्तावेज नहीं मिलते थे, तो बोलते थे कि कागजात लेकर पुलिस स्टेशन में आ जाना. इसके बाद वाहन लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने इस फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चुराई गईं बाइक भी जब्त की हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, ये मामला महाराष्ट्र के अकोला में इन दिनों नकली पुलिसवालों (fake policemen) के गिरोह ने उत्पात मचा रखा है. दरअसल, दो दिन पहले एक घटना सामने आई थी. एक व्यक्ति अपनी बाइक के दस्तावेज लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने कहा कि मैं लाइसेंस लाया हूं, अब मुझे गाड़ी दे दो. जो भी जुर्माना है, मैं भरने के लिए तैयार हूं. ये बातें सुनकर थाने में मौजूद पुलिस तो पहले पूरी बात पूछी. इसके बाद बताया कि पुलिस ने तो कोई गाड़ी जब्त नहीं की है.

यह भी पढ़ें: Bihar में पकड़ा गया नकली दारोगा, 9 महीने से असली पुलिस के साथ चौराहों पर दे रहा था 'लूट की ड्यूटी'

इसके बाद पुलिस को इस मामले में कुछ संदेह हुआ तो पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया और मामले की जांच शुरू की. जांच में पता चला कि चार लोग खुद को ट्रैफिक पुलिस बताकर बाइक चोरी कर रहे थे. इन चारों ने अकोला के पातुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र में बेलुरा कांटा के पास एक युवक की बाइक को निशाना बनाया और चोरी कर ली थी.

Advertisement

दरअसल, ये शिकायत ओम पातुर नाम के व्यक्ति ने दर्ज कराई थी. जिसमें ओम पातुर ने कहा था कि जब वह दोपहिया वाहन से जा रहे थे तो दो लोगों ने उन्हें सड़क पर रोका और उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के दस्तावेज मांगे. इसके बाद उन लोगों ने ये कहकर बाइक और मोबाइल ले लिया कि दस्तावेजों में गड़बड़ी है, इसलिए वे थाने में जमा कर रहे हैं. अपने कागजात लेकर पुलिस स्टेशन में आ जाओ. यह कहते हुए गाड़ी लेकर चले गए.

यह भी पढ़ें: बहन को नकल कराने के लिए बना नकली पुलिसकर्मी, गलत सैल्यूट करने पर पकड़ा गया

कुछ देर बाद शिकायतकर्ता ओम पातुर थाने पहुंचे और पुलिस से बाइक के बारे में पूछा. यह सुनकर पातुर पुलिस हैरान रह गई. पातुर पुलिस ने उन्हें बताया कि पुलिस ने कोई भी बाइक जमा नहीं कराई है.

इसके बाद पातुर पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी की शिकायत दर्ज की. पुलिस ने जांच के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं दो को हिरासत में लिया. आरोपी ने कबूल किया है कि उन्होंने खुद को ट्रैफिक पुलिसकर्मी (traffic policeman) बताकर ओम पातुर की बाइक ले ली थी.

पुलिस ने जिन्हें पकड़ा है, उनके नाम गजानन जुमड़े, दिनेश कुकड़े, संतोष तायडे और इकबाल मोहम्मद रफीक हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी के करीब डेढ़ लाख कीमत के दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement