महाराष्ट्र के अकोला में एक स्कूल की छत पर चार नवजात बच्चों के शव मिले हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे की वजह पता की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला जिला परिषद के उर्दू स्कूल का है. यहां स्कूल की छत के ऊपर 4 नवजात शिशुओं के शव दिखे. वहीं पुलिस का कहना है कि फिलहाल एक ही नवजात शिशु का शव दिखा है, बाकी सभी अवशेष हो सकते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि जब तक मेडिकल ऑफिसर नहीं करते, तब तक कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
यह भी पढ़ें: Kanpur Dehat: कुएं में पड़ा मिला 15 साल के लड़के का शव, भतीजे ने चाचा के साथ मिलकर की हत्या
इस घटना से पूरे शहर और जिले में सनसनी फैल गई. जिस जगह पर स्कूल की छत पर शव मिले हैं, वहां नजदीक में ही महिला जिला अस्पताल है. पुलिस ने इस मामले में पंचनामा कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिए. PI अजित जाधव ने कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. घटना को किसने अंजाम दिया, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है.
स्कूल में क्रिकेट खेल रहे थे लड़के, तभी पड़ गई नजर
स्थानीय निवासी ने बताया कि यह घटना जिला परिषद उर्दू हाई स्कूल है. स्कूल के प्रांगण में कुछ लड़के क्रिकेट खेल रहे थे, उनकी क्रिकेट की बॉल छत पर चली गई. जब लड़के छत पर बॉल लेने पहुंचे तो उन्हें एक कैरी बैग दिखाई दी. उसे देखा तो उसमें नवजातों के शव थे. इसके बाद लड़कों ने मामले की सूचना 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली.
धनंजय साबले