महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम चुनाव में एक अनोखा और विवादित मामला सामने आया है. AIMIM नेता इम्तियाज़ जलील ने दावा किया है कि एक ही उम्मीदवार दो अलग-अलग राजनीतिक दलों के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरा है. इस मामले ने चुनावी नियमों और प्रक्रिया को लेकर नई बहस को जन्म दिया है.
इम्तियाज़ जलील का दावा है कि यह उम्मीदवार एक वार्ड से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहा है, वहीं दूसरे वार्ड से वंचित बहुजन आघाड़ी के टिकट पर मैदान में है. जबकि कई बार एक ही व्यक्ति एक से अधिक सीटों से चुनाव लड़ता है, लेकिन दो अलग-अलग पार्टियों के टिकट पर एक साथ चुनाव लड़ना बहुत ज्यादा असाधारण और चुनावी नियमों के नज़रिए से विवादित माना जा रहा है.
जलील ने बताया कि इस मामले पर उन्होंने कानूनी सलाह भी ली है, लेकिन अभी तक कोई साफ जवाब नहीं मिला है. नामांकन के दौरान भरे जाने वाले एबी फॉर्म में उम्मीदवार द्वारा राजनीतिक पार्टी का साफ उल्लेख होता है. ऐसे में एक उम्मीदवार का दो पार्टी टिकट लेकर नामांकन स्वीकार होना समझ से बाहर है.
यह भी पढ़ें: मुंबई का किंग कौन? BMC समेत 29 निगमों में वोटिंग जारी, मोहन भागवत-अक्षय कुमार ने डाला वोट
AIMIM ने इस विषय को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग से औपचारिक तौर पर स्पष्टीकरण देने की मांग की है. जलील ने चेतावनी दी है कि इस तरह की स्थिति यदि साफ नहीं हुई, तो आने वाले विधानसभा चुनावों में चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर प्रश्न उठ सकते हैं.
छत्रपति संभाजीनगर नगर निगम चुनाव का मतदान गुरुवार को हो रहा, जो महाराष्ट्र के अन्य 28 नगर निकाय चुनावों के साथ एकसाथ जारी है. फिलहाल, सभी की निगाहें राज्य निर्वाचन आयोग के रुख पर टिकी हैं कि वह इस मामले में क्या स्पष्टीकरण देता है और क्या कोई कार्रवाई की जाती है.
इनपुट: पीटीआई
aajtak.in