UN में गाजा युद्ध विराम प्रस्ताव पर वोटिंग से दूर रहना भारत की विदेश नीति के मुताबिक नहीं: शरद पवार

मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा मानवता की रक्षा के लिए रुख अपनाया है और निर्दोष लोगों की हत्या का विरोध किया है.

Advertisement
शरद पवार (फाइल फोटो) शरद पवार (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:43 AM IST

एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि गाजा संघर्ष विराम मसौदा प्रस्ताव पर मतदान से दूर रहने का भारत का फैसला उसकी विदेश नीति के मुताबिक नहीं है और इससे ग्लोबल स्तर पर देश के बारे में भ्रम की स्थिति पैदा होगी. भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा में 'तत्काल, बिना शर्त और स्थायी' युद्ध विराम की मांग करने वाले प्रस्ताव पर मतदान से खुद को दूर रखा है.

Advertisement

मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने हमेशा मानवता की रक्षा के लिए रुख अपनाया है और निर्दोष लोगों की हत्या का विरोध किया है.

आगामी चुनावों पर क्या बोले पवार?

शरद पवार ने कहा, "एनसीपी (एसपी) का कैडर मजबूत है और राजनीतिक असफलताओं के बावजूद संघर्ष करने के लिए दृढ़ संकल्पित है." उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्थानीय निकायों के आगामी चुनावों के लिए कमर कसने की अपील की. ​​उन्होंने कहा कि पार्टी के स्थानीय नेता तय करेंगे कि चुनाव अकेले लड़ेंगे या सहयोगियों (शिवसेना-यूबीटी और कांग्रेस) के साथ.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: क्या शरद पवार की पार्टी का होगा NCP में विलय? अजित पवार गुट में दो फाड़

शरद पवार ने कहा कि शहर और जिला स्तरीय इकाइयां संयुक्त रूप से रणनीति पर चर्चा करेंगी और चुनावों के लिए रोडमैप को अंतिम रूप देंगी.

Advertisement

पवार ने कहा कि स्थानीय निकायों के चुनाव कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाते हैं और नया नेतृत्व तैयार करते हैं. मुंबई नगर निगम के चुनाव राष्ट्रीय चुनाव की तरह होंगे क्योंकि यह शहर देश को रास्ता दिखाता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement