महाराष्ट्र: आदित्य ठाकरे ने शिंदे सरकार को बताया 'धोखेबाजों की सरकार', कहा- जल्द गिर जाएगी

महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे की सरकार को 'धोखेबाजों की सरकार' बताया है. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये सरकार जल्द ही गिर जाएगी. बता दें कि महाविकास आघाड़ी सरकार गिरने के बाद से लगातार आदित्य ठाकरे आउटरीच कार्यक्रम कर रहे हैं और एकनाथ शिंदे पर हमला बोल रहे हैं.

Advertisement
आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो) आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 3:37 AM IST

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को "धोखेबाजों की सरकार" बताया. इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने दावा किया कि ये सरकार जल्द ही गिर जाएगी. उद्धव ठाकरे सरकार गिरने के बाद आदित्य ठाकरे आउटरीच कार्यक्रम में सतारा जिले के पाटन में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. 

महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, "महाराष्ट्र में 20 जून से विश्वासघात सामने आ रहा है. यह धोखेबाजों की सरकार है, यह एक अनधिकृत, असंवैधानिक सरकार है और यह गिर जाएगी." 

Advertisement

शिंदे के दावा का बनाया मजाक 

उन्होंने शिंदे गुट के इस दावे का मजाक उड़ाया कि शिवसेना नेतृत्व के खिलाफ उनके विद्रोह ने 33 देशों में सुर्खियां बटोरीं. पूर्व मंत्री ने कहा, "क्रांति और विद्रोह करने के लिए साहस चाहिए, लेकिन इन लोगों के पास वह नहीं है." 

मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पिता की रीढ़ की सर्जरी का जिक्र करते हुए आदित्य ने कहा, "उनकी सर्जरी के कारण, देश में लोगों को पता चला कि राजनेताओं की भी रीढ़ होती है. बता दें कि इससे पहले भी आदित्य ठाकरे, शिंदे सरकार को "धोखेबाजों की सरकार" बता चुके हैं. 

बीजेपी के साथ मिलकर शिंदे ने बना ली सरकार

एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के 26 बागी विधायकों के साथ विद्रोह कर दिया था, जिसके बाद विधायकों की संख्या बढ़कर करीब 40 पहुंच गई और बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली. इस सरकार में शिंदे सीएम और देवेंद्र फडणवीस डिप्टी सीएम बने हैं. वहीं दूसरी ओर लोकसभा में शिवसेना के करीब एक दर्जन सांसद शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. अब उद्धव और शिंदे गुट की लड़ाई पार्टी पर आ गई है, दोनों गुटों ने इसको लेकर चुनाव आयोग में दावा किया है, हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पेंडिंग है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement