महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा भायंदर नगर क्षेत्र में एक बस स्टॉप का नाम 'बांग्लादेश' रखा गया है. यह बस स्टॉप भायंदर पश्चिम स्थित उत्तान चौक में है. शुक्रवार को नगर निकाय द्वारा ‘बांग्लादेश’ नाम का बोर्ड लगाए जाने के बाद से यह यहां रहने वाले लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.
इस बारे में एक शख्स ने बताया, 'इलाके में पश्चिम बंगाल के शरणार्थी रहते हैं, जो सालों पहले नौकरी और सस्ते आवास की तलाश में यहां आए थे. इस क्षेत्र को मूल रूप से इंदिरा नगर के नाम से जाना जाता था, लेकिन बंगालियों की उपस्थिति के कारण इसे बांग्लादेश कहा जाता था.'
नाम बदले जाने को लेकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है. कई निवासियों ने नए नाम का विरोध किया है और कहा है कि इससे इलाके की पहचान प्रभावित होगी. लोगों का कहना है नए नाम को कतई जायज नहीं ठहराया जा सकता है और नगर सेवक इसके लिए जिम्मेदार हैं.
उत्तान भायंदर पश्चिम में एक तटीय क्षेत्र है जहां बड़ी संख्या में मछुआरे भी रहते हैं. चूंकि इस तट पर पहले से ही बड़ी मात्रा में मछली पकड़ी जाती थी, इसलिए यहां मछली पकड़ने के लिए मल्लाहों की जरूरत हुई और समुद्री यात्रा करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल से यहां आए थे. काफी समय बाद इस स्थान को बांग्लादेश बस्ती के नाम से जाना जाने लगा.
aajtak.in