Mumbai: बास्टियन रेस्त्रां से बिजनेसमैन की BMW Z4 चोरी, ₹80 लाख की गाड़ी चुराने कार से आए थे चोर

Mumbai: सीसीटीवी में देखने में आया कि मालिक से लेकर कार जैसे ही पार्किंग अटेंडेंट ने पार्किंग में पार्क की, उसी के बाद अज्ञात व्यक्ति एक कार से आए और लॉक खोलकर गाड़ी को आसानी चुरा ले गए.

Advertisement
बिजनेसमैन की BMW हुई चोरी. बिजनेसमैन की BMW हुई चोरी.

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई ,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

मुंबई के प्रसिद्ध बास्टियन रेस्त्रां के कार पार्क से एक BMW Z4 गाड़ी चोरी हो गई. करीब 80 लाख रुपए की कार को शातिर चोर पलभर में लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश शुरू कर दी है. बास्टियन रेस्त्रां दादर के कोहिनूर स्क्वायर में स्थित है. 

कार मालिक ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक, 27 अक्टूबर की रात यह घटना तब हुई जब बिल्डर कोहिनूर स्क्वायर की 48वीं मंजिल पर बास्टियन रेस्तरां में गया था.

Advertisement

जब सुबह करीब 4 बजे मालिक रेस्त्रां की पार्किंग में अपनी कार लेने गया तो पता चला कि कार गायब हो चुकी है. इसके मामला पुलिस के पास पहुंचा.  

गाड़ी की तलाश के लिए पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. सीसीटीवी में देखने में आया कि मालिक से लेकर कार जैसे ही पार्किंग अटेंडेंट ने पार्किंग में पार्क की, उसी के बाद अज्ञात व्यक्ति एक कार से आए और लॉक खोलकर गाड़ी को आसानी चुरा ले गए. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस को अब चोर की तलाश है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement