महाराष्ट्र के ठाणे में बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में पांच साल की बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसकी तीन साल की छोटी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई. यह हादसा नौपाड़ा इलाके में हुआ जिसके बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब लुईस्वाड़ी इलाके की रहने वाली दो बहनें लक्ष्मी गोपाल काले (5) और उसकी छोटी बहन गंगूबाई (3) अपने घर के पास स्थित एक दुकान से खाने का सामान लेकर लौट रही थीं. इसी दौरान एक तेज़ रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी और बिना रुके मौके से फरार हो गई.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंगूबाई गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाज़ुक लेकिन स्थिर बनी हुई है.
इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक बच्ची की दादी ने इस घटना की शिकायत नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई, जिसके आधार पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है.
नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि कार की पहचान और चालक की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है.'
aajtak.in