दिन में ड्यूटी रात में एक्सरसाइज, मॉडल से कम नहीं है ये पुलिसवाला

इंदौर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक थानेदार पुलिस की वर्दी में कसरत करता हुआ दिखाई दे रहा है. जैसे ही रात 12 बजे उनकी ड्यूटी खत्म होती है वैसे ही थाना प्रभारी तहजीब काजी एक्सरसाइज करने में जुट जाते हैं.

Advertisement
टीआई तहजीब काजी ड्यूटी के बाद करते हैं जमकर एक्सरसाइज टीआई तहजीब काजी ड्यूटी के बाद करते हैं जमकर एक्सरसाइज

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर ,
  • 18 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST
  • ड्यूटी के बाद आधी रात में चौराहे के पास कसरत है TI
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है टीआई का वीडियो 

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक थानेदार पुलिस की वर्दी में कसरत करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस आधुनिक दौर में पुलिस का स्मार्ट और फिट होना बेहद जरूरी है. ऐसे में थानेदार का कसरत करता हुआ यह वीडियो पुलिस विभाग में हर किसी के लिए नजीर बन गया है. जवान से लेकर अफसर तक अब हर कोई अपनी फिटनेस पर ध्यान देने लगा है. अपराध रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस का शारीरिक तौर पर मजबूत होना बेहद जरूरी है.

Advertisement

आधी रात ड्यूटी के बाद कसरत करता दिखाई दिया थानेदार

बता दें, इंदौर के विजय नगर थाने के प्रभारी तहजीब काजी की ड्यूटी खत्म होने के बाद अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत करते हैं. जैसे ही रात 12 बजे उनकी ड्यूटी खत्म होती है वो एक्सरसाइज करने में जुट जाते हैं.  देर रात अलग अलग तरह की एक्सरसाइज टीआई तहजीब काजी खुद को फिट रखने के लिए करते है. इसके अलावा वो रोज रनिंग भी करते है. ये थाना प्रभारी अपने आप में सबके लिए एक स्वस्थ संदेश बन गए हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है टीआई का वीडियो 

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने एक्सरसाइज करने वाले वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर अपलोड किए वैसे ही वायरल हो गए. लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की और अन्य पुलिसकर्मियों को उनसे फिटनेस बढ़ाने के गुर सीखने की नसीहत तक दे डाली. बीच सड़क पर यूनिफॉर्म में कसरत करने वाला इनका वीडियो कुछ दिन से वायरल हो रहा है.

Advertisement

पुलिस अफसर के वीडियो के वायरल होने के बाद अब शहर के पुलिस अधिकारियों के जेहन में फिटनेस को लेकर एक नई ऊर्जा जागी है. बाताया जा रहा है कि पुलिस अधिकारी और जवान तहजीब काजी के वायरल वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

तहजीब काजी ने आग से लोगों को बचाया था 

बता दें, तहजीब काजी कुछ साल पहले ही देवास से तबादला होकर इंदौर के विजय नगर थाना आए हैं. शुरुआत में वो तुकोगंज थाने में भी रहे. तुकोगंज में एक बहुमंजिला होटल में आग लगने के बाद वो चर्चा में आए थे. उस समय अपनी जान की चिंता किए बिना तहजीब काजी आग से घिरे होटल के धुआं भरे कमरे में घुसकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर लाए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement