मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभाचुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.
प्रदेश के धार जिले की बदनावर सीट की बात करें तो यहां पर कुल 1.85 लाख मतदाता हैं और इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. यहां से कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से चुनाव जीतती आई है.
2013 चुनाव के नतीजेबीजेपी से भंवर सिंह शेखावत- 73738 वोट
कांग्रस से राजवर्धन सिंह- 63926 वोट
2008 चुनाव के नतीजे
कांग्रेस से राजवर्धन सिंह- 55373 वोट
बीजेपी से खेमराज पाटीदार- 40231 व
बता दें कि मध्यप्रदेश की ज्यादातर सीटों पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. लेकिन कुछ सीटों पर बीएसपी का भी प्रभाव है. यहां 2003 से बीजेपी की सरकार है और इससे पहले 10 साल तक कांग्रेस ने राज किया था. 2013 के विधानसभा चुनाव में कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 165 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. कांग्रेस 58 सीटों तक सिमट गई थी. जबकि बसपा ने 4 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.
राहुल झारिया