मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी शेयर की. दिग्विजय ने लिखा 'मुझे सर्दी जुकाम था. RT-PCR टेस्ट कराने पर कोविड पॉजिटिव आया है. जो लोग पिछले 2-3 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें यदि बुखार, खांसी, सर्दी, जुकाम या बदन में दर्द है, तो वे अपना RT-PCR टेस्ट करा लें. अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें'
शिवराज से मिलने पहुंचे थे CM हाउस, धरना दिया था
दिग्विजय सिंह 21 जनवरी को डूब प्रभावित किसानों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे थे. शिवराज के मिलने का समय न देने पर उन्होंने मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने रामधुन भी गाई थी.
पहले ही कर दिया था धरने का ऐलान
दिग्विजय सिंह ने 3 दिन पहले ही धरने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि शिवराज सिंह चौहान ने 20 जनवरी तक मिलने का समय नहीं दिया तो 21 जनवरी को वे मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरने पर बैठेंगे. दिग्विजय ने बाकायदा इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र भी लिखा था.
aajtak.in