400 बच्चों की जान बचाने 1 KM. तक 10 किलो का बम लेकर भागा पुलिसवाला

अभिषेक ने बताया कि मेरा लक्ष्य सभी बच्चों को सुरक्षित करना था. उन्होंने कहा कि मैं बस बम को रिहायशी इलाके से लेकर दूर भागा. बम को हाथ में लेकर भागते हुए उनका एक वीडियो भी लगातार वायरल हो रहा है.

Advertisement
संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो

मोहित ग्रोवर

  • भोपाल,
  • 26 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

मध्य प्रदेश में एक पुलिसवाले ने अपनी जान की बाजी लगाकर 400 स्कूली बच्चों की जान बचाई. हेड कांस्टेबल अभिषेक पटेल अपने हाथों में करीब 10 किलो का बम उठाकर बच्चों से दूर ले गए. अभिषेक बम को बच्चों से करीब 1 किमी. दूर लेकर भागे.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अभिषेक ने बताया कि मेरा लक्ष्य सभी बच्चों को सुरक्षित करना था. उन्होंने कहा कि मैं बस बम को रिहायशी इलाके से लेकर दूर भागा. बम को हाथ में लेकर भागते हुए उनका एक वीडियो भी लगातार वायरल हो रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि भोपाल के एक स्कूल में शुक्रवार को बम की खबर आई थी. जिसके बाद 100 नंबर पर शिकायत की गई. जब वहां पर पुलिस आई तो उन्होंने बम देखा और स्कूल को खाली करने को कहा. सभी बच्चों को स्कूल से बाहर जाने को कहा. स्कूल के एक छात्र ने बताया कि जैसे ही स्कूल में बम की खबर आई, टीचर्स ने बच्चों की छुट्टी कर दी. हालांकि बाद में हालात को काबू में पा लिया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement