MP: कैलाश विजयवर्गीय की फिसली जुबान, यशोधरा राजे को कहा 'मुख्यमंत्री'

मध्यप्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री (CM) के बदलाव की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसल गई. यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की खेल व युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को गलती से मुख्यमंत्री कह दिया. इस संबोधन के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि शायद यह भगवान की इच्छा है, इसलिए मेरे मुंह से मुख्यमंत्री शब्द निकल गया है.

Advertisement
कैलाश विजयवर्गीय.  (File)  कैलाश विजयवर्गीय. (File)

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST
  • प्रदेश की खेल व युवा कल्याण मंत्री हैं यशोधरा राजे सिंधिया
  • मुख्यमंत्री कहकर संबोधित करने के बाद विजयवर्गीय बोले: शायद यह भगवान की इच्छा है

मध्यप्रदेश (MP) में मुख्यमंत्री (CM) के बदलाव की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसल गई. यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश की खेल व युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को गलती से मुख्यमंत्री कह दिया. इस संबोधन के बाद विजयवर्गीय ने कहा कि शायद यह भगवान की इच्छा है, इसलिए मेरे मुंह से मुख्यमंत्री शब्द निकल गया है. भगवान चाह रहा है तो मुख्यमंत्री बन जाओ.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री का बयान, BJP नेताओं पर केस लगाना ममता बनर्जी की आदत

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब खेल जगत में भी छाने को तैयार है. बास्केटबॉल की देश में होने वाली सबसे बड़ी राष्ट्रीय स्पर्धा का शुभारंभ आज बॉस्केटबॉल स्टेडियम में किया गया. खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक, प्रदेश की खेल एवं युवा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र ओलंपिक संघ के अध्यक्ष रमेश मेंदोला सहित खेल के पदाधिकारियों ने किया. इसमें देश के विभिन्न राज्यों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी और अधिकारी चुनौती पेश करेंगे. 71वीं राष्ट्रीय जूनियर मोयरा ट्रॉफी बास्केटबॉल स्पर्धा (पुरुष एवं महिला) आयोजित की जाएगी.

इस दौरान केंद्रीय खेल राज्य मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जीतने के बाद जिस तरह से बीजेपी नेताओं पर लगातार केस लगाए जा रहे हैं. यह ममता बनर्जी की आदत है, लेकिन उनकी इस आदत के साथ हमको लड़ना है. उन्होंने कहा कि जनता और जनतंत्र हमेशा ही सच्चाई के साथ रहता है. वहीं देश में हालिया दिनों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर लगातार की जा रही बयानबाजी को लेकर राज्य मंत्री मीडिया से चर्चा करने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा कि अभी खेल की सकारात्मक शुरुआत हुई है और सकारात्मक बातें ही कीजिए. 

Advertisement

'आपदा को अवसर में बदलें प्रतिभागी'

मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय राज्य खेल मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागी अपना बेहतर और उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करेंगे. जैसे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि आपदा को किस तरह से अवसर में बदला जाए, वैसे ही खिलाड़ियों ने कोरोना के समय यह साबित कर दिया कि आपदा के समय भी कैसे इसको अवसर बनाया जाए. उन्होंने कहा कि अभी जिस तरह से हालात बने हैं, उसको गंभीरता से लेना चाहिए और कोविड-19 नियमों का पालन करना चाहिए.

इंदौर के बॉस्केटबॉल स्टेडियम में आयोजित हो रही नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप में प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निश्चिथ प्रमाणिक ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए बॉस्केटबॉल खेला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement