झारखंड में विधनसभा का मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली है. ये सत्र 3 सितंबर से 9 सितंबर तक चलने वाला है. राज्य में वर्ष 2021 को नियोजन वर्ष घोषित किया गया था लेकिन अभी तक कोई वेकैंसी नहीं निकली है, जिससे युवाओं में काफी नाराजगी है. कई प्रकार की नियुक्ति के मुद्दे कोर्ट में विचाराधीन हैं. साथ ही नियोजन नीति पर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. ऐसे कई मुद्दों के साथ राज्य में मानसून सत्र की शुरुआत होने वाली हैं. इस पर देखें सत्यजीत कुमार की ये रिपोर्ट.