गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की नागरिकता पर सवाल! स्वास्थ्य मंत्री ने की जांच की मांग

देवघर में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की नागरिकता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि दुबे का रहन-सहन और बर्ताव भारतीय नागरिक जैसा नहीं है. पहलगांव आतंकी हमले के बाद सांसद की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए और मोदी सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की.

Advertisement
निशिकांत दुबे और डॉ. इरफान अंसारी. निशिकांत दुबे और डॉ. इरफान अंसारी.

शैलेन्द्र मिश्रा

  • देवघर,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

देवघर में झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने निशिकांत दुबे की भारतीय नागरिकता पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उन्हें शक है कि दुबे इंडियन नहीं हैं. डॉ. अंसारी ने कहा, उनकी जीवनशैली, बोलने का तरीका और सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट देखकर नहीं लगता कि वह भारतीय हैं. मैं उनकी नागरिकता की जांच करवाना चाहता हूं कि वह इंडियन हैं या अमेरिकन.

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने इसके साथ ही पहलगांव आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि निशिकांत दुबे की यात्रा के दौरान जो सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, वह सवाल खड़े करती है. डॉ. अंसारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आम पर्यटकों के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे, जबकि सांसद के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे.

यह भी पढ़ें: 'बांग्लादेश भी बड़ा छटपटा रहा, उसका भी पानी...' गंगा जल संधि को लेकर निशिकांत दुबे ने की ये बड़ी मांग

उन्होंने कहा कि देश इस समय गम में डूबा हुआ है, लेकिन केंद्र सरकार सख्त कदम उठाने में नाकाम रही है. डॉ. अंसारी ने आरोप लगाया कि भाजपा अपने ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है और शहीदों के प्रति संवेदनहीन रवैया अपना रही है. उन्होंने मांग की कि मोदी सरकार को तुरंत कठोर और निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटक

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बैसरन (पहलगाम) में आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए. आतंकियों ने धार्मिक पहचान पूछकर निर्दोष लोगों पर गोली चलाई थी. बचे हुए परिजनों ने हमले की दर्दनाक कहानी सुनाई और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पीड़ित परिवारों ने सुरक्षा में भारी चूक बताई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement