झारखंड में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 5 लाख का इनामी नक्सली मुखदेव यादव ढेर

पलामू में सुरक्षाबलों और टीएसपीसी संगठन के नक्सलियों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ हुई. इसमें 5 लाख के इनामी नक्सली मुखदेव यादव मारा गया. 3 सितंबर को हुए हमले में भी मुखदेव शामिल था. कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस बल के संयुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई. पुलिस ने कहा कि अभियान जारी रहेगा और बाकी नक्सलियों को भी जल्द ही पकड़ा या निष्प्रभावी किया जाएगा.

Advertisement
मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी नक्सली (File Photo: PTI) मुठभेड़ में ढेर हुआ इनामी नक्सली (File Photo: PTI)

aajtak.in

  • पलामू,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

झारखंड के पलामू में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों को रविवार सुबह बड़ी सफलता मिली. तरहसी और मनातू थाना क्षेत्र की सीमा पर टीएसपीसी संगठन के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 5 लाख के इनामी नक्सली मुखदेव यादव को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई इस मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

Advertisement

मारा गया पांच लाख का इनामी नक्सली

जानकारी के मुताबिक, मुखदेव यादव लंबे समय से टीएसपीसी संगठन का सक्रिय सदस्य था और कई नक्सली वारदातों में शामिल रहा. 3 सितंबर की रात पलामू जिले में हुई मुठभेड़ में जब पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे, उस घटना में भी मुखदेव यादव की संलिप्तता सामने आई थी. यही वजह थी कि पुलिस उसकी तलाश में थी.

पुलिस ने 10 लाख के इनामी टीएसपीसी कमांडर शशिकांत गंझू को पकड़ने के लिए एक बड़े सर्च अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में कोबरा, जगुआर और जिला पुलिस बल की संयुक्त टीमों को लगाया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को तरहसी और मनातू थाना क्षेत्र के जंगल में जब सुरक्षाबलों ने घेरा डाला, तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मुखदेव यादव को मार गिराया.

Advertisement

पलामू की एसपी ने बताया कि यह सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता है और अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े अन्य बड़े नक्सलियों को भी जल्द ही या तो गिरफ्तार कर लिया जाएगा या निष्प्रभावी किया जाएगा.

मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है.अधिकारियों का मानना है कि इस सफलता से संगठन की कमर टूटेगी और अन्य नक्सलियों के आत्मसमर्पण की संभावना बढ़ जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement