स्टॉपेज प्वाइंट से टकराया मालगाड़ी का इंजन, फिर तेज आवाज के साथ पलटा

झारखंड की राजधानी रांची से सटे मुरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का इंजन हादसे का शिकार हो गया. इंजन स्टॉपेज प्वाइंट से टकराकर डिरेल होकर पलट गया. हालांकि, इस हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement
मुरी में मालगाड़ी का इंजन पलटा मुरी में मालगाड़ी का इंजन पलटा

aajtak.in

  • रांची,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

रांची से सटे मुरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी होकर पलट गया. मुरी से करीब डेड़ किलोमीटर की दूरी पर लगाम गांव के पास यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद मुरी पुलिस भी मौके पहुंची और मौके का जायजा लिया. घटना में राहत की बात यह रही कि  हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement

 रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा से चलकर मुरी के हिंडाल्को स्थित प्लांट तक मालगाड़ी पहुंची थी. इसके बाद मालगाड़ी अनलोड कर इंजन स्टॉपेज प्वाइंट पर लगाने जा रहा था.  बारीश की वजह से स्टॉपेज नहीं दिखा. इस वजह से इंजन स्टॉपेज प्वाइंट से जा टकराया.

स्टॉपेज प्वाइंट से टकराकर पलट गया इंजन
स्टॉपेज प्वाइंट में टक्कर मारने के बाद तेज आवाज के साथ इंजन वहीं पलट गया. इस घटना के बाद आसपास के गांव के लोग वहां जुट गए. फिर मुरी स्टेशन को इस घटना की जानकारी दी गई. साथ ही स्थानीय पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई. 

मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथ ही रेलवे की टीम वहां पहुंचकर इंजन को ट्रैक पर लाने में जुट गई. सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह ने बताया कि मालगाड़ी डिरेल हुई है. इसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट - अरविंद सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement