गढ़वा में ऑनर किलिंग, प्रेमी के साथ पकड़ी गई बेटी की पिता-भाई ने कर दी हत्या

गढ़वा में प्रेमी के साथ पकड़ी गई नाबालिग बेटी की परिवारवालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन उसका गुपचुप अंतिम संस्कार करने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कई लोग भाग गए. मृतक लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया है. शुरुआती जांच के बाद इसे पुलिस ने ऑनर किलिंग का मामला बताया है.

Advertisement
प्रेम प्रसंग से नाराज थे परिजन (Photo: Representational ) प्रेम प्रसंग से नाराज थे परिजन (Photo: Representational )

aajtak.in

  • गढ़वा,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

झारखंड के गढ़वा जिले में प्रेम प्रसंग को लेकर एक दर्दनाक मामला सामने आया है. 15 साल की नाबालिग लड़की की उसके ही परिवारवालों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, लड़की को उसके परिवार ने कथित रूप से उसके प्रेमी के साथ देख लिया था. इसके बाद गुस्से में परिजनों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

गांव में ही प्रेम प्रसंग से नाराज थे परिजन

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को गुरुवार शाम गुप्त सूचना मिली कि परिवारवाले लड़की का शव गुपचुप तरीके से जलाने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलते ही गढ़वा टाउन थाना क्षेत्र के श्मशान घाट पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस को देखकर कई परिवारजन वहां से भाग निकले. SDPO नीरज कुमार ने बताया कि 'मौके से लड़की के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य लोग फरार हैं.'

मृतक लड़की के पिता-भाई गिरफ्तार

SDPO नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस टीम के पहुंचने के समय अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी और लकड़ियां पहले से सजी हुई थीं. यह स्थिति देखकर पुलिस को शक गहरा गया कि मौत सामान्य नहीं है, बल्कि कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है. मौके से भागे हुए अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से यह ऑनर किलिंग का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत की सही वजह और चोटों की प्रकृति सामने आएगी. फिलहाल पुलिस परिवार के गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ कर रही है.

मामले की जांच में जुटे परिजन

SDPO ने बताया कि परिवार ने लड़की की मौत को छिपाने की पूरी कोशिश की. यदि पुलिस समय पर नहीं पहुंचती तो मामला दब सकता था. उन्होंने कहा कि समाज में इस तरह की घटनाएं बेहद चिंताजनक हैं और कड़े कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, लड़की का अपने गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था, जिसका परिवार विरोध करता था. इसी वजह से यह घटना हुई.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement