झारखंड के जमशेदपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है. टाटा-रांची एनएच पर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस टक्कर के बाद कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसके अंदर सवार चार युवक अंदर ही फंसे रह गए. इसके बाद कार में आग लग गई और चारों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर में चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा पुनर्वास कॉलोनी के पास टाटा – रांची नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार की दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त कार के इंजन में लगी आग
बताया जा रहा है कि कांदरबेड़ा पुनर्वास कॉलोनी के पास जमशेदपुर की ओर से कांदरबेड़ा चौक की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी है. इस दुर्घटना में कार के अंदर सवार चारों युवक बुरी तरह से फंस कर रह गए और उनकी मौत हो गई. क्योंकि टक्कर के बाद कार की हालत बुरी तरह से बिगड़ गई थी और उसके परखच्चे उड़ गए थे.
ये भी पढ़ें : Rajasthan: श्रद्धालुओं से भरी कार ट्रेलर में जा घुसी, 3 महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत
क्रेन की मदद से युवकों के शव को निकाला गया बाहर
वहीं दुर्घटना के बाद कार के इंजन में आग लग गई थी. कार के अंदर फंसे चारों युवक के शव के चिथड़े उड़ गए. मौके पर चांडिल पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. कार के परखच्चे उड़ जाने के कारण आसानी से शवों को बाहर नहीं निकाला जा सका. इसके बाद क्रेन की मदद से युवकों के शव को बाहर निकाला गया है.
सत्यजीत कुमार