दर्दनाक... मां की मौत की खबर सुन बेटी ने कुएं में लगा दी छलांग

धनबाद में एक महिला की मौत के कुछ देर बाद उसकी बेटी ने कुएं में कूदकर जान दे दी. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. ये घटना धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ कुम्हार पट्टी है. इस हृदय विदारक घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है. लोगों का कहना है कि बेटी अपनी मां के काफी नजदीक थी. मां के मौत के बाद वो डिप्रेशन में चली गई और खौफनाक कदम उठा लिया.

Advertisement
महिला और उसकी बेटी की मौत के बाद घर के बाहर लगी भीड़. महिला और उसकी बेटी की मौत के बाद घर के बाहर लगी भीड़.

सिथुन मोदक

  • धनबाद ,
  • 15 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

झारखंड के धनबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. इलाज के दौरान मां की मौत हो जाने के कुछ देर बाद ही बेटी ने कुएं में कूदकर जान दे दी. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है और इलाके में मातम का माहौल है. दिल दहला देने वाली ये घटना धनसार थाना क्षेत्र के मनईटांड़ कुम्हार पट्टी है.

यहां रहने वाले नवल किशोर सिंह की 25 साल की बेटी सविता कुमारी ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि नवल की पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद जैसे ही बेटी को मौत की सूचना मिली तो वो मनईटांड़ में स्थित शिव मंदिर के पास गई और कुएं में छलांग लगा दी.

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जानकारी होने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उसे बाहर निकलवाया गया, मगर वो तब तक दम तोड़ चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

'डिप्रेशन में चली गई और खौफनाक कदम उठा लिया'

इस हृदय विदारक घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है. लोगों का कहना है कि बेटी अपनी मां के काफी नजदीक थी. मां के मौत के बाद वो डिप्रेशन में चली गई और खौफनाक कदम उठा लिया. इस घटना से हर कोई स्तब्ध है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement