झारखंड: घर से निकले बुजुर्ग का चटनिया डैम में मिला शव, इलाके में पसरा मातम

गढ़वा जिले के केतार थाना क्षेत्र के चटनिया डैम में 83 वर्षीय बुजुर्ग कईल साह का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक बुधवार को घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. मौत डूबने से हुई या किसी अन्य कारण से, इस पर जांच जारी है.

Advertisement
बुजुर्ग की लाश मिलने से मची सनसनी (Photo: Screengrab) बुजुर्ग की लाश मिलने से मची सनसनी (Photo: Screengrab)

चंदन कुमार

  • गढ़वा,
  • 15 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

झारखंड के गढ़वा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां डैम के पानी में एक बुजुर्ग का शव तैरता हुआ मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. केतार थाना क्षेत्र के चटनिया डैम में 83 साल के बुजुर्ग का शव मिलने के बाद परिजनों में मातम पसरा है जबकि पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि मौत डूबने से हुई या इसके पीछे कोई दूसरी वजह है.

Advertisement

यह घटना गढ़वा जिले के केतार प्रखंड अंतर्गत ताली गांव की है. मृतक की पहचान 83 साल के कईल साह के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, गुरुवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने चटनिया डैम में एक शव को तैरते हुए देखा. यह खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

मृतक के नाती राहुल ने बताया कि उनके बाबा बुधवार को बनिहार बेदी कार्यक्रम में कंबल लेने के लिए घर से निकले थे. देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोग चिंतित हो गए. इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर उनकी तलाश शुरू की, लेकिन रात तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका.

हर एंगल से जांच कर रही पुलिस

गुरुवार सुबह जब कुछ ग्रामीणों की नजर डैम में तैरते शव पर पड़ी तो उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को डैम से बाहर निकाला. इसके बाद शव को घर ले जाया गया.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. शुरुआती तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बुजुर्ग की मौत डूबने से हुई है या किसी अन्य कारण से. पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement