स्कूली छात्रा को पीट रहा था लड़का, Video वायरल हुआ तो एक्शन में आए CM हेमंत सोरेन

झारखंड के पाकुड़ में एक आदिवासी छात्रा को पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जिले के एसपी को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. वीडियो को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद सोरेन ने उसपर रिप्लाई करते हुए अधिकारी को कार्रवाई कर उन्हें सूचित करने का निर्देश दिया.

Advertisement
पाकुड़ में एक छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल पाकुड़ में एक छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल

सत्यजीत कुमार

  • पाकुड़,
  • 22 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • पाकुड़ में आदिवासी छात्रा की पिटाई पर बिफरे CM
  • आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे पुलिस: सीएम सोरेन

झारखंड के पाकुड़ जिले में एक छात्रा को पीटने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जब सोशल मीडिया के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचा तो उन्होंने ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए पाकुड़ पुलिस को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया.

दरअसल, पाकुड़ में महेशपुर थाना क्षेत्र के रोलाग्राम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक स्कूल ड्रेस में लड़की को बुरी तरह पीटता हुआ नजर आ रहा है. रजनी मुर्मू नाम के टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया था.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए उसमें लिखा गया था कि "एक लड़का आदिवासी लड़की को बुरी तरह से मार रहा है और दूसरा लड़का उसका वीडियो बना रहा है. पीड़ित लड़की St Stanislaus HS hathimara स्कूल की छात्रा है और लड़का रोलामारा गांव का रहने वाला है. आदिवासी महिलाओं पर लगातार हिंसा हो रही है जिसका वीडियो सामने आ रहा है."

रजनी मुर्मू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री और पाकुड़ विधानसभा सीट से विधायक आलमगीर आलम को टैग किया है.

वीडियो सामने आने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से रिप्लाई किया और पाकुड़ डीसी, एसपी को कार्रवाई करने का आदेश दिया. इतना ही नहीं, सीएम ने अधिकारियों को कार्रवाई कर उन्हें सूचित करने का भी निर्देश दिया है.

Advertisement

वीडियो के वायरल होने के बाद अनेक लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकुड़ डीसी और एसपी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. (कुंदन के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement