बाइक से टकराकर गिर गईं स्कूटी सवार दो महिलाएं, सामने से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया

हजारीबाग के उदरनापुर में दोपहिया वाहनों की टक्कर के बाद स्कूटी सवार दो महिलाएं गिर गईं. इससे पहले कि वो संभल पातीं, सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया. दोनों महिलाओं की हादसे में मौत हो गई.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • हजारीबाग,
  • 31 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

झारखंड के हजारीबाग जिले से रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बाइक और स्कूटी की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. स्कूटी सवार दो महिलाएं टक्कर लगते ही सड़क पर जा गिरीं. इससे पहले कि वो उठ पातीं या उन्हें कोई उठा पाता, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. दोनों महिलाओं की इससे मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

हादसा उदरनापुर इलाके के पास बड़कागांव-हजारीबाग मार्ग पर सोमवार शाम को हुआ. 27 साल की टीचर शिला अंजलि हेम्ब्रम और उसकी दोस्त राजकुमारी मरांडी स्कूल से घर लौट रही थीं. तभी सामने से आ रही बाइक से दोनों की टक्कर हो गई. दोनों नीचे गिर गईं. उसी समय सामने से एक ट्रक आ रहा था. ट्रक ने दोनों को कुचल दिया. इससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद, ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया.

इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बड़कागांव-हजारीबाग रोड को करीब साढ़े सात बजे जाम कर दिया और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की. जैसे ही प्रशासन और पुलिस को इसकी जानकारी हुई वे मौके पर पहुंचे. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कई घंटों के बाद जाम खुलवाया.

Advertisement

कटकमदाग थाना प्रभारी डीके प्रजापति ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, दोनों महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. चश्मदीदों ने बताया कि जब तक कि युवतियां खुद से उठ पातीं या उनकी कोई मदद कर पाता, ट्रक ने उनके सिर को कुचल दिया. इससे दोनों की उसी समय मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement