खाना खाने ही बैठे थे, बाहर धमाके सुनाई दिए लेकिन हमको डर नहीं... कश्मीर के लोगों ने बताया बीती रात का हाल

देर रात से ड्रोन और मिसाइलों से हमले देख रहे खास जम्मू कश्मीर के लोकल इलाकों में आम जनता का जज्बा देखते बनता है. एक व्यक्ति ने बताया 'कल रात जैसे ही हमने खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी. लेकिन हमें सेना पर भरोसा है, डर की कोई बात नहीं है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बताया बीती रात का हाल जम्मू-कश्मीर के लोगों ने बताया बीती रात का हाल

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

पहले पहलगाम में आतंक और फिर ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश की. पाकिस्तान ने देर रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, अखनूर, जैसलमेर, जालंधर, फिरोजपुर और पोखरण समेत कई भारतीय इलाकों को निशाना बनाते हुए ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया. लेकिन भारतीय सेना और जवानों ने पाकिस्तान की हर कोशिश नाकाम कर उन्हें खदेड़ दिया.

Advertisement

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो JF-17 और एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है. साथ ही पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान उनके ही पंजाब प्रांत में ध्वस्त कर दिया गया.भारत ने एस-400 और एल-70 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया.

 

देर रात से ड्रोन और मिसाइलों से हमले देख रहे खास जम्मू कश्मीर के लोकल इलाकों में आम जनता का जज्बा देखते बनता है. एक व्यक्ति ने बताया 'कल रात जैसे ही हमने खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी... सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए, लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया. चिंता की कोई बात नहीं है. हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं. भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं तो डरने की कोई बात नहीं है. नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि उनमें (पाकिस्तान में) हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है. वे बस इतना ही कर सकते हैं. हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है.'

Advertisement

एक अन्य ने एजेंसी को बताया 'कल रात पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था. जिसके बाद ड्रोन उड़ने लगे और पूरी रात गोलीबारी होती रही. हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. हमें अपने प्रधानमंत्री और अपनी सेना पर भरोसा है. हमारी सेना ने सभी ड्रोन को बेअसर कर दिया. हमें अपने देश पर गर्व है. सीमा के पास तनाव है लेकिन बाकी जगहें सुरक्षित हैं.'

जम्मू कश्मीर के ही एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, 'कल रात करीब 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे. जवाबी फायरिंग हुई, जो पूरी रात जारी रही. पाकिस्तान ने जो किया, वह सही नहीं है. हम डरे हुए नहीं हैं. यहां स्कूल बंद हैं'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement