श्रीनगर आतंकी हमले पर बड़ा खुलासा, Kashmir Tigers ने बनाया जवानों को निशाना

शाम करीब 6 बजे आतंकियों ने श्रीनगर के जेवान में पुलिस वाहन पर फायरिंग की. शुरुआती जांच में पता चला है कि पुलिस वाहन पर तीन आतंकियों ने हमला किया. पुलिस जवान अपनी ड्यूटी खत्म करके कैंपस में लौट रहे थे.

Advertisement

aajtak.in

  • श्रीनगर ,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • आतंकियों ने की थी पुलिस बस पर फायरिंग
  • इस हमले में 3 जवान शहीद, 11 जख्मी

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस पार्टी पर हमले के पीछे जैश-ए मोहम्मद के नए संगठन Kashmir Tigers का हाथ है. जम्मू कश्मीर आईजी पुलिस विजय कुमार ने बताया कि दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी ने ड्यूटी से लौट रहे जवानों पर फायरिगं की. आतंकियों की साजिश पुलिस जवानों से हथियार लूटने की थी. 

आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि शाम करीब 6 बजे आतंकियों ने श्रीनगर के जेवान में पुलिस वाहन पर फायरिंग की. शुरुआती जांच में पता चला है कि पुलिस वाहन पर तीन आतंकियों ने हमला किया. बस में 25 जवान सवार थे. सभी रोज की तरह कैंप लौट रहे थे. तभी तीन आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू कर दी. साजिश के तहत इस हमले को अंजाम दिया गया. उन्होंने कहा, इस आतंकी संगठन को लेकर हमारे पास कई इनपुट्स हैं. जल्द ही इस ग्रुप को ढेर कर दिया जाएगा. 

Advertisement

फोटो क्रेडिट- निश्वान रसूल

विजय कुमार ने कहा, हालांकि जवानों ने आतंकियों पर जवाबी फायरिंग भी की. लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी फरार हो गए. इस हमले में 14 जवान जख्मी हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 3 जवान शहीद हो गए. 

फोटो क्रेडिट- निश्वान रसूल

जल्द मिलेगी सजा
आईजीपी कश्मीर ने पुलिस परिवार की ओर से उन शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने देशसेवा के लिए अपनी सर्वोच्च बलिदान दे दिया. आईजीपी के मुताबिक, इस हमले को जैश की शाखा कश्मीर टाइगर्स ने अंजाम दिया. जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी जख्मी हुआ है.

उन्होंने कहा, इस हमले में जिम्मेदारों आतंकियों को जल्द सजा दिलाएंगे. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. वहीं, इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement