J-K: रामबन सुरंग हादसे में 10 लोगों की मौत, सभी शव बरामद

रामबन में खूनी नाला पर बन रही सुरंग गुरुवार रात धंस गई थी. हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.

Advertisement
टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है (फोटो-PTI) टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है (फोटो-PTI)

सुनील जी भट्ट

  • रामबन,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:53 PM IST
  • सभी 10 शव बरामद
  • सुरंग ढहने से दबकर हुई मौत

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बन रही सुरंग ढहने से दस लोगों की मौत हो गई है. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं. खराब मौसम के बीच शनिवार सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाय़ा गया. शनिवार को रेस्क्यू के दौरान नौ और डेड बॉड़ी मिली हैं. रेस्क्यू के दौरान पहली बॉडी एक चट्टान के नीचे दबी हुई थी. मशीन के जरिए मलबा हटाने के बाद शव निकाला गया. शनिवार को एक शव का आधा हिस्सा मिला, बाकी की तलाश के लिए रेस्क्यू जारी है.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में खूनी नाला के पास हाईवे पर टी-3 की ऑडिट टनल के गुरुवार रात करीब 10.15 बजे एक मजदूर की मौत हो गई थी. हालांकि रेस्क्यू के दौरान तीन लोगों को बचा लिया गया था.

मौसम में सुधार के बाद फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. शुक्रवार को पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इस वजह से बचाव अभियान में बाधा आ गई थी. लिहाजा रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ गया था.

शुक्रवार को तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया है, दो लोग जिला अस्पताल रामबन में भर्ती हैं. उनकी पहचान झारखंड के विष्णु गोला और रामबन के अमीन के रूप में हुई है. तीसरे घायल की पहचान वरिंदर कुमार के रूप में हुई है, जिसका जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बता दें कि जिस मजदूर का शव मलबे से मिला था, उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के सुधीर रॉय के रूप में हुई है.

Advertisement

संभागीय आयुक्त रमेश कुमार और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने घटनास्थल का दौरा किया. जबकि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी की. अधिकारियों ने बताया कि NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं. रेस्क्यू में तेजी लाने के लिए मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त कर्मियों को भी तैनात किया गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement