'मजहब पूछकर की गई हत्या, इसने हमारे दिल छलनी कर दिए...' पहलगाम हमले पर बोले हुर्रियत नेता मीरवाइज फारूक

लगभग एक महीने बाद मीरवाइज उमर फारूक को जामा मस्जिद में नमाज और तकरीर की अनुमति मिली. उन्होंने हालिया हत्याओं की कड़ी निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को बार-बार रोका जाना अमानवीय है. साथ ही अन्य राज्यों में कश्मीरियों की सुरक्षा की अपील की और मीडिया के नफरत फैलाने वाले रुख की आलोचना की.

Advertisement
मीरवाइज उमर फारूक ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी मीरवाइज उमर फारूक ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी

अशरफ वानी

  • श्रीनगर ,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

श्रीनगर की जामा मस्जिद में शुक्रवार को मीरवाइज उमर फारूक ने एक महीने बाद नमाज पढ़ाई और लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि उन्हें बार-बार मस्जिद आने से रोका जाता है जो न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे कश्मीर के मुसलमानों के लिए दुखद है.

उन्होंने हाल ही में हुए हमले को लेकर गहरी चिंता जताई. मीरवाइज ने कहा कि जिस तरह पहचान की पुष्टि के बाद लोगों की हत्या की गई, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य था. उन्होंने इन हत्याओं की कड़ी निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

मीरवाइज उमर फारूक ने एक महीने बाद नमाज पढ़ाई

 

मीरवाइज ने बताया कि आज उनके पिता शहीद-ए-मिल्लत मीरवाइज मौलवी मोहम्मद फारूक की शहादत की 36वीं बरसी भी है. उन्होंने इस मौके पर सभी शहीदों को याद किया और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

साथ ही उन्होंने बताया कि इस दुख की घड़ी में कश्मीरियों ने एक बार फिर अपनी इंसानियत दिखाई. स्थानीय लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पर्यटकों की मदद की. एक पनी ऑपरेटर आदिल हुसैन ने दूसरों की जान बचाते हुए अपनी जान गंवाई. मीरवाइज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पहलगाम हमले पर मीरवाइज ने चिंता जताई

उन्होंने मीडिया के एक वर्ग द्वारा कश्मीरियों के खिलाफ फैलाई जा रही नफरत की निंदा की और अन्य राज्यों में कश्मीरियों की सुरक्षा की अपील की. साथ ही घायल लोगों से मिलने और आदिल हुसैन के घर जाकर श्रद्धांजलि देने की अनुमति भी मांगी.

Advertisement

मीरवाइज ने कहा कि 'कश्मीर आवाम पीड़ितों के साथ खड़े रहने की कोशिश की. पर्यटक इसकी तारीफ कर रहे हैं. लोगों ने घरों के दरवाजे खोल दिए.  बता दें,  22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाते हुए हमला किया था. इसमें 26 लोगों की जान चली गई. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement