जम्मू-कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलिजेंस (CIK) विंग ने एक पूर्व पत्रकार को सोशल मीडिया पर भड़काऊ और चरमपंथी सामग्री पोस्ट करने के आरोप में हिरासत में लिया है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, आरोपी सोशल मीडिया के ज़रिये देश के खिलाफ नकारात्मक छवि प्रस्तुत कर रहे थे और युवाओं में अलगाववादी विचारधारा फैलाने की कोशिश कर रहे थे.
स्थानीय और राष्ट्रीय अखबारों में रह चुके हैं पत्रकार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हिलाल मीर उर्फ हिलाल साकी के रूप में हुई है, जो श्रीनगर के बेमिना इलाके का रहने वाला है. मीर पहले कई स्थानीय और राष्ट्रीय अखबारों में पत्रकार के रूप में काम कर चुके हैं.
भारत की छवि खराब करने का आरोप
CIK के अनुसार, हिलाल मीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर ‘hilal mir’ नाम से और फेसबुक पर ‘Mir Hilal’ नाम से सक्रिय थे. उन पर आरोप है कि वह सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं को भड़काने, शांति भंग करने, और भारत की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे थे.
CIK के प्रवक्ता ने बताया कि मीर के पास से एक मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है, जिनकी प्रारंभिक जांच में कई भड़काऊ और कट्टरपंथी सामग्री पाई गई है. इसके अलावा, वह कुछ संदिग्ध विदेशी मोबाइल नंबरों से संपर्क में थे, जिनकी भूमिका और उद्देश्य की जांच की जा रही है.
प्रवक्ता ने कहा कि मीर की पोस्टें एक 'छिपे हुए एजेंडे' की ओर इशारा करती हैं, जिसका उद्देश्य जनता में असंतोष पैदा करना और देश की संप्रभुता को नुकसान पहुंचाना है. फिलहाल आरोपी को पूछताछ के दायरे में लाया गया है और मामले की गहन जांच जारी है.
aajtak.in