J-K: कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने एक आतंकी (Terrorist) को मार गिराया है. फिलहाल आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement
कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. (सांकेतिक तस्वीर) कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है. (सांकेतिक तस्वीर)

अशरफ वानी

  • कुलगाम,
  • 25 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST
  • आतंकी की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है
  • शनिवार को भी बांदीपोरा में मार गिराए गए थे दो आतंकी

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षाबलों (Security Forces) ने एक आतंकी (Terrorist) को मार गिराया है. हालांकि फिलहाल आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है.

रविवार की सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ और सुरक्षाबलों के घेरे में आतंकियों के घिरे होने की सूचना है. कहा जा रहा है कि सुरक्षाबलोंं ने दो आतंकियों को घेर लिया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर बताया जानकारी दी कि इस ऑपरेशन में पुलिस और सुरक्षाबल के जवान शामिल हैं. एक आतंकी को मार गिराया गया है जिसकी पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है. ऑपरेशन अब भी जारी है.

Advertisement

इससे पहले बीते शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया था. रविवार यानी आज भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा. अबतक कुल तीन शव बरामद किए गए हैं. यह तीनों शव आतंकियों के हैं. सुरक्षाबलों ने तीन एके-47 भी बरामद की है. इस ऑपरेशन में जम्मू कश्मीर पुलिस, MARCOS और CRPF की टीम शामिल है. इससे पहले पुलिस ने बताया था कि तीन आतंकियों को मार गिराया गया है, सेना का एक जवान भी इस एनकाउंटर में घायल हुआ है. ऑपरेशन जारी है और आतंकियों की पहचान की जा रही है.

गौरतलब है कि कश्मीर में सेना का आतंक पर प्रहार जारी है. हाल ही में दक्षिण कश्मीर के शोपियां के चेक सादिक खान इलाके में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए इश्फाक डार को मार गिराया. इश्फाक डार लश्कर-ए तैयबा का टॉप कमांडर था और साल 2017 से सक्रिय था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement