हिमाचल में बाढ़ और बारिश ने कहर बरपा दिया है. कम से कम तीन पुल टूट चुके हैं. हिमाचल प्रदेश से कई इलाकों से जल तांडव की हाहाकारी तस्वीरें सामने आई हैँ. मंडी में सबसे ज्यादा तबाही हुई। पंडोह बाजार में पुल टूट गया. हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी प्रलंयकारी रूप धारण कर चुकी है. 50 साल पुराना औट पुल भी हह गया। ऐतिहासिक पूरन ब्रिज भी टू गया.