हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से व्यापक क्षति हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 30 लोग लापता हैं और आठ शव बरामद किए गए हैं. मंडी जिले के अंतर्गत सराज, नाचन और करसोग विधानसभा क्षेत्रों में बड़ा नुकसान हुआ है. सराज विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं, जिनमें से आठ के शव मिल चुके हैं.