भारत में इस बार ठंड थोड़ी देर से शुरू हुई है लेकिन अब देश के कई इलाकों में भीषण ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला और कुल्लू-मनाली से लेकर उत्तराखंड के मसूरी और चमोली जिलों में भी भीषण ठंड पड़ रही है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है.