हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. लैंडस्लाइड के बाद एक बस पर मलबा गिरने से 15 लोगों की जान चली गई. यह घटना बीती रात हुई. प्रधानमंत्री ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और ₹2,00,000 की आर्थिक सहायता का ऐलान किया. बिलासपुर के पास हुई इस घटना में बस में 30 लोग सवार थे.