शिमला में एक युवक की तेज धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि युवक को देर रात 2 बजे मारी गई. मृतक की पहचान मनीष नाम के तौर पर हुई है. उसे घायल अवस्था में उसे आईजीएमसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया.
मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाया है. परिजनों ने रोते बिलखते हुए कहा कि शिमला माल रोड पर पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है. ऐसे में यह वारदात कैसे हो गई. आरोपी शिमला से चंडीगढ़ फरार होने में कामयाब रहा. जब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जाता वो यहीं डटे रहेंगे.
मॉल रोड पर गंडासे से वार कर युवक की हत्या
इस मामले पर पुलिस का कहना है कि रेस्तरां दी मॉल में घुसकर एक व्यक्ति ने 21 वर्षीय मनीष पर जानलेवा हमला किया. मनीष इस रेस्तरां में काम करता था. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया था. वो अपनी जान बचाने के लिए पुलिस सहायता कक्ष की तरफ आया. जिस गंडासे से उसके ऊपर हमला हुआ था उसने उसी को अपने हाथ में लिया हुआ था.
हत्या के बाद आरोपी चंड़ीगढ़ भागा
सदर थाने के एसएचओ धर्म सेन नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई. आरोपी की लोकेशन चंडीगढ पाई गई, जिसके बाद पुलिस की दो टीमें चंडीगढ़ और सिरसा के लिए रवाना हो गई है. जल्द ही आरोपी सलाखों कर पीछे होगा.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जानकारी कर मुताबिक घटना रात दो बजे हुईं जब Wake एंड Bake रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक मनीष ने Zero Degree कैफे में काम करने वाले हरियाणा सिरसा के रहने वाले आरोपी सतिंदर पाल को चोरी करते हुए देख लिया था. जिसके बाद आरोपी ने तेजधार हथियार से युवक पर हमला किया और उसकी मौत हो गई.
विकास शर्मा