Shimla: चोरी करता पकड़ा गया था आरोपी, फिर गंडासे से हमला कर 21 साल के युवक को मार डाला

शिमला के मॉल रोड पर एक 21 साल के युवक की तेज धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक मनीष ने Zero Degree कैफे में काम करने वाले सतिंदर पाल को चोरी करते हुए देख लिया था. जिसके बाद आरोपी ने तेजधार हथियार से मनीष पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
युवक की गोली मारकर हत्या युवक की गोली मारकर हत्या

विकास शर्मा

  • शिमला ,
  • 26 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

शिमला में एक युवक की  तेज धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि युवक को देर रात 2 बजे मारी गई. मृतक की पहचान मनीष नाम के तौर पर हुई है. उसे घायल अवस्था में उसे आईजीएमसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाया है. परिजनों ने रोते बिलखते हुए कहा कि शिमला माल रोड पर पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है. ऐसे में यह वारदात कैसे हो गई. आरोपी शिमला से चंडीगढ़ फरार होने में कामयाब रहा. जब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जाता वो यहीं डटे रहेंगे. 

मॉल रोड पर गंडासे से वार कर युवक की हत्या

इस मामले पर पुलिस का कहना है कि रेस्तरां दी मॉल में घुसकर एक व्यक्ति ने 21 वर्षीय मनीष पर जानलेवा हमला किया. मनीष इस रेस्तरां में काम करता था. इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया था. वो अपनी जान बचाने के लिए पुलिस सहायता कक्ष की तरफ आया. जिस गंडासे से उसके ऊपर हमला हुआ था उसने उसी को अपने हाथ में लिया हुआ था.  

Advertisement

हत्या के बाद आरोपी चंड़ीगढ़ भागा

सदर थाने के एसएचओ धर्म सेन नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई. आरोपी की लोकेशन चंडीगढ पाई गई, जिसके बाद पुलिस की दो टीमें चंडीगढ़ और सिरसा के लिए रवाना हो गई है. जल्द ही आरोपी सलाखों कर पीछे होगा.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

जानकारी कर मुताबिक घटना रात दो बजे हुईं जब Wake एंड Bake रेस्टोरेंट में काम करने वाले युवक मनीष ने Zero Degree कैफे में काम करने वाले हरियाणा सिरसा के रहने वाले आरोपी सतिंदर पाल को चोरी करते हुए देख लिया था. जिसके बाद आरोपी ने तेजधार हथियार से युवक पर हमला किया और उसकी मौत हो गई.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement