देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. कई राज्य हीटवेव की चपेट में हैं. हालांकि, बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. मौसम विभाग की मानें तो आज और कल उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश देखने को मिल सकती हैं. वहीं, पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में सुबह-सुबह बर्फबारी दर्ज की गई.
रोहतांग के पास सुबह-सुबह बर्फबारी की एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो अटल टनल का है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे बर्फबारी के चलते सड़क पहाड़ सब बर्फ की चादर से ढके हुए हैं. बर्फबारी का ये नजारा देखने में बहुत ही सुंदर लग रहा है. आइए जानते हैं हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के मौसम का हाल.
मनाली: मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 19 अप्रैल को मनाली का न्यूनतम तापमान 6 और अधिकतम तापमान 19 दर्ज किया गया. वहीं, मनाली में आज बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते मौसम का मिजाज कुछ इसी प्रकार रहने वाला है. वहीं, तापमान में भी कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
शिमला: मौसम विभाग की मानें तो आज शिमला में न्यूनतम तापमान 13 और अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, शिमला में भी आज हल्की बारिश देखने को मिलेगी. शिमला में भी पूरे हफ्ते मौसम ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि, वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को शिमला में गरज के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
चंबा: चंबा में भी आज और इस पूरे हफ्ते बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 12 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते चंबा में न्यूनतम तापमान 12 औऱ अधिकतम तापमान 30 डिग्री ही दर्ज किया जा सकता है.
स्पीती वैली: मौसम विभाग की मानें तो स्पीती वैली में आज बारिश या बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान -1 और अधिकतम तापमान 11 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल तक स्पीती वैली में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं. तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
aajtak.in