हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और तीन साल की मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. तेज बहाव और संकरी सड़क के बीच यह हादसा एक परिवार के लिए त्रासदी बन गया. इलाके में शोक और स्तब्धता का माहौल है. हादसे के बाद राहत और बचाव में जुटी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा लारजी-सैंज मार्ग पर पागल नाले के पास हुआ, जब एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी नदी में जा गिरी. कार में एक ही परिवार के तीन सदस्य सवार थे. मृतकों की पहचान बबली उर्फ शबू पत्नी सोनू प्रकाश और तीन वर्षीय एंजल पुत्री सोनू प्रकाश के रूप में हुई है, जो गांव रेंह तहसील सैंज की रहने वाली थीं. हादसे में घायल 30 वर्षीय सोनू प्रकाश पुत्र हीरा लाल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यह भी पढ़ें: 'जाको राखे साईंया, मार सके न कोय...', तेज रफ्तार बाइक का एक्सीडेंट, जानवर की ऑन स्पॉट मौत, चालक एकदम सेफ
इस घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. बच्ची का शव घटनास्थल से ही बरामद कर लिया गया, जबकि महिला का शव करीब दो किलोमीटर दूर बिहाली गांव के पास से नदी से निकाला गया.
डीएसपी बंजार शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि थाना सैंज में केस दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच जारी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कार अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे यह दुखद हादसा हुआ. हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.
मनमिंदर अरोड़ा