जासूसी के शक में हिमाचल प्रदेश से 20 वर्षीय युवक गिरफ्तार, मोबाइल में मिला संदिग्ध कंटेंट

पूछताछ के दौरान उसके मोबाइल फोन से कुछ आपत्तिजनक और संवेदनशील सामग्री बरामद हुई है, जो पुलिस के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita - BNS) की धारा 152B के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आती है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अभिषेक भारद्वाज पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अभिषेक भारद्वाज

अमन भारद्वाज

  • कांगड़ा,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक 20 वर्षीय युवक को जासूसी के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. आरोपी की पहचान अभिषेक भारद्वाज, निवासी सुखाहर (कांगड़ा) के रूप में हुई है. 

बताया जा रहा है कि अभिषेक कॉलेज छोड़ चुका है. पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक पर पिछले कुछ दिनों से निगरानी रखी जा रही थी. कांगड़ा पुलिस ने बुधवार को अभिषेक को उसके घर से हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए देहरा थाने में लाया गया.

Advertisement

कॉलेज से ड्रॉप आउट है आरोपी

देहरा पुलिस ने एक बयान जारी करते हुए बताया कि पुलिस जिला देहरा द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई जिसके अंतर्गत उपमंडल पुलिस अधिकारी डाडासीबा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, इस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति पर पिछले कुछ दिनों से निगरानी की जा रही थी और तथ्यों की पुष्टि की जा रही थी.'

यह भी पढ़ें: CRPF जवान पर नया खुलासा... PAK के लिए कर रहा था जासूसी, पहलगाम हमले से 6 दिन पहले ही हुआ था तबादला

पुलिस के मुताबिक, 'इसी कार्यवाही में आज दिनांक 28/05/2025 की सुबह को उस संदिग्ध व्यक्ति के घर पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई और पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को काबू करके पुलिस थाना देहरा पूछताछ के लिए लाया गया. पूछताछ में आरोपी का नाम अभिषेक पुत्र राजिंदर सिंह निवासी सुकाहार जिला कांगड़ा व उम्र लगभग 20 वर्ष होना पाया गया जो कि कॉलेज से ड्रॉप आउट है.'

Advertisement

बयान में पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को अभिषेक के मोबाइल फोन में संवेदनशील और आपत्तिजनक कंटेंट मिले जो कि धारा 152 BNS में आना पाया गया. जिस पर पुलिस थाना देहरा में मुकदमा दर्ज करके और आरोपी को गिरफ्तार करके आगामी पुलिस कार्यवाही नियमानुसार अमल में लाई जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement