कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने यहां से राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर पर दांव खेला है. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह से होगा. कमलेश ठाकुर का मायका देहरा में ही है. ऐसे में पार्टी ने सीएम सुक्खू की पत्नी पर इस सीट पर भरोसा जताया है. कमलेश ठाकुर का राजनीति में यह डेब्यू होगा.
इसके साथ ही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश की तीनों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, जहां आगामी 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. ये सीटें देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ हैं. सोमवार को पार्टी ने हमीरपुर से डॉ पुष्पेंद्र वर्मा और नालागढ़ सीट से हरदीप सिंह बावा के नाम का ऐलान किया था.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश की इन तीनों सीटों पर निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र स्वीकार होने के बाद उपचुनाव होने जा रहे हैं. 2022 के चुनावों में यहां से निर्दलीय विधायकों ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद फरवरी 2024 में राज्यसभा चुनाव के बाद प्रदेश में हुए सियासी घटनाक्रम में जहां कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता चली गई थी तो वहीं इन तीनों निर्दलीयों ने पद से इस्तीफा दे दिया था. तीनों निर्दलीय बीजेपी के साथ चले गए थे. अब आगामी उपचुनाव में बीजेपी ने इन्हीं तीनों विधायकों पर दांव खेला है.
देहरा सीट कभी नहीं जीती कांग्रेस
बता दें कि देहरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस को कभी भी जीत नहीं मिली. साल 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट अस्तित्व में आई और यहां अब तक तीन चुनाव हुए लेकिन किसी भी चुनाव में कांग्रेस को कामयाबी नहीं मिली. 2012 में यहां से बीजेपी के रविंद्र रवि ने जीत दर्ज की. 2017 और 2022 में निर्दलीय उम्मीदवार होशियार सिंह यहां से जीतकर विधानसभा पहुंचे. इस बार वह बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं.
कांग्रेस ने बंगाल की दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे
मंगलवार को पार्टी द्वारा जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में देहरा सीट के अलावा पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर भी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बंगाल में भी उपचुनाव होना है और इसके लिए दो सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बंगाल की रानीगंज विधानसभा सीट से मोहिन सेनगुप्ता और बागदा सीट से अशोक हलदर को मैदान में उतारा गया है.
aajtak.in