हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर में सरकारी स्कूल के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट (Home Isolate) कर दिया है, जहां उनका इलाज चलेगा.

Advertisement
Corona   (File) Corona (File)

aajtak.in

  • बिलासपुर,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:21 AM IST
  • रूटीन जांच प्रक्रिया के तहत टेस्ट करने गई थी टीम
  • 117 बच्चों का टीम ने किया था कोरोना टेस्ट

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित राजकीय हाई स्कूल देलग में 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्कूल प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर दिया है, जहां उनका इलाज चलेगा. हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के घटते मामलों को देख छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे. अब एक बार फिर कोरोना का कहर स्कूली छात्रों पर फूट पड़ा है.
 
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपनी रूटीन प्रक्रिया के तहत स्कूलों में जाकर छात्रों व अध्यापकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया था. इसके मद्देनजर राजकीय हाई स्कूल देलग में 117 छात्रों व अध्यापकों का कोविड टेस्ट किया गया. इसमें से छठी से दसवीं क्लास के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर परवीन कुमार ने स्कूल परिसर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. सभी 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

इस बात की जानकारी देते हुए सीएमओ बिलासपुर डॉक्टर परवीन कुमार ने कहा कि देलग हाई स्कूल के 23 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देलग हाई स्कूल के साथ ही प्राइमरी स्कूल के होने के चलते मामला और संजीदा हो गया था. इसके बाद कुल 117 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव पाए गए 23 छात्रों को 14 दिनों के लिए होम आइसोलेट कर किया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

इनपुट: मुकेश कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement