बिलासपुर जिले के घुमारवीं कस्बे में बुधवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक कश्मीरी लकड़हारे ने पुलिसकर्मी पर कुल्हाड़ी लहरा दी. जानकारी के मुताबिक, डाकड़ी चौक पर तैनात पुलिसकर्मी ने इलाके में काम कर रहे कश्मीरी चारणियों (लकड़हारों) से कहा था कि वो पुलिस के पास जाकर अपना पंजीकरण कराएं.
पुलिसकर्मी ने तीन दिन पहले भी यह बात कही थी, लेकिन बुधवार को फिर पूछने पर उनमें से एक ने बहस शुरू कर दी और अचानक कुल्हाड़ी निकालकर पुलिसकर्मी को धमकाने की कोशिश की. घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया.
कश्मीरी लकड़हारे ने लहराई कुल्हाड़ी
घुमारवीं के डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि इलाके में फिलहाल शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस सतर्क है.
पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब देश के कई हिस्सों में बाहरी मजदूरों और खासतौर पर कश्मीर से आए लोगों पर नजर रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि पंजीकरण एक सामान्य प्रक्रिया है और सभी बाहर से आने वालों को इसका पालन करना चाहिए.
aajtak.in