चंबा के साच पास में बर्फ में फंसे 70 पर्यटक रेस्क्यू, बच्चों सहित सभी सुरक्षित निकाले गए

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के साच पास में मंगलवार को बर्फबारी और छोटे ग्लेशियर गिरने से करीब 70 पर्यटक फंस गए. पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम ने रातभर अभियान चलाकर सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर पांगी पहुंचाया. पर्यटक जहां-जहां फंसे थे, वहां तक टीम ने 6 किलोमीटर पैदल बर्फ में सफर कर राहत पहुंचाई.

Advertisement
बर्फबारी के चलते साच पास में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू बर्फबारी के चलते साच पास में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू

विशाल आनंद

  • चंबा ,
  • 05 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में साच पास में बर्फबारी के चलते 70 पर्यटक फंस गए थे. यह हादसा मंगलवार दोपहर का है, जब समुद्र तल से करीब 14 हजार फीट ऊंचे साच पास दर्रे पर बर्फ के छोटे-छोटे ग्लेशियर मुख्य सड़क पर गिर गए. जिसके चलते पर्यटकों के वाहन बीच रास्ते में फंस गए.

वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया. फंसे हुए पर्यटकों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे. इनमें से कई पैदल ही सुरक्षित स्थान की तर बढ़ते हुए दिखे. 

Advertisement

बर्फबारी के चलते 70 पर्यटक फंसे

चंबा को जनजातीय क्षेत्र पांगी घाटी से जोड़ने वाला साच पास मार्ग फिलहाल बंद कर दिया गया है. पुलिस और लोक निर्माण विभाग की टीम ने सचे जोत तक वाहन से जाकर वहां से करीब छह किलोमीटर पैदल बर्फ में सफर कर फंसे हुए लोगों तक पहुंच बनाई.

रेस्क्यू टीम ने पहले सभी लोगों को सुरक्षित भूत ग्राउंड तक पहुंचाया और फिर वहां से वाहनों के जरिये पांगी लाया गया. राहत की बात यह रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं.

प्रशासन ने रेस्क्यू कर पर्यटकों को निकाला

मंगलवार देर रात 12 बजे तक चला रेस्क्यू अभियान सफल रहा. हालांकि अब भी 15 वाहन बर्फ में फंसे हुए हैं. बुधवार को लोक निर्माण विभाग ने मशीनरी लगाकर वाहनों को निकालने का कार्य शुरू कर दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement