चंबा में दरका पहाड़, सड़क पर बिखरा मलबा... भयानक भूस्खलन का वीडियो आया सामने, कुंडी-सुनारा मार्ग पर आवागमन बंद

हिमाचल प्रदेश के चंबा से एक खौफनाक भूस्खलन का वीडियो सामने आया है. कुंडी-सुनारा सड़क मार्ग पर ढग नाम की जगह पर पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा अचानक दरक गया, जिससे भारी चट्टानें और मलबा सड़क पर आ गिरा. गनीमत रही कि हादसे के वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था. फिलहाल इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है.

Advertisement
चंबा में दरका पहाड़. (Screengrab) चंबा में दरका पहाड़. (Screengrab)

विशाल आनंद

  • चंबा,
  • 14 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज धूप के बीच पहाड़ दरकते हुए देखा जा सकता है. यह हादसा शनिवार को कुंडी-सुनारा सड़क मार्ग पर स्थित ढग नामक स्थान पर हुआ. अचानक पहाड़ टूटकर नीचे गिर पड़ा, जिससे सड़क पर भारी चट्टानें और मलबे का गुबार बिखर गया. गनीमत यह रही कि जिस समय यह भूस्खलन हुआ, उस वक्त सड़क पर कोई वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ ही सेकेंड में पूरा पहाड़ी हिस्सा दरक गया और सड़क समेत नीचे की घाटियों में मलबा फैल गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह चट्टानें तेजी से गिरती हैं और धूल का विशाल गुबार पूरे क्षेत्र को ढक लेता है.

यहां देखें Video

भूस्खलन के चलते कुंडी-सुनारा मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है. लोक निर्माण विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि भारी चट्टानों और ढलान में गिर चुके मलबे के कारण राहत कार्य में मुश्किलें आ रही हैं.

यह भी पढ़ें: कहीं दरका पहाड़ तो कहीं बिछी बर्फ की मोटी चादर... चमोली से लेकर कुल्लू और शिमला तक देखें 10 Photos में मौसम का हाल

Advertisement

प्रशासन ने यात्रियों से सतर्कता बरतने की अपील की है. लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में चंबा क्षेत्र में तापमान में अचानक बढ़ोतरी और लगातार बदलते मौसम ने पहाड़ की स्थिरता को प्रभावित किया है. लोगों को सलाह दी गई है कि पहाड़ी मार्गों पर यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतें और मौसम तथा प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement