'बाहरी लोगों के कारण चलना तक मुश्किल', हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू का बड़ा बयान

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू आज हिमाचल के शिमला और मंडी में जारी मस्जिद विवाद पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,'शिमला मस्जिद मामले में हम कानून के मुताबिक काम करेंगे. पिछले कुछ दिनों से चल रहे स्थानीय विवाद को भी सुलझाया जाएगा.'

Advertisement
sukhwinder singh sukhu (File Photo) sukhwinder singh sukhu (File Photo)

aajtak.in

  • शिमला,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बाहरी लोगों के कारण हिमाचल प्रदेश में चलना तक मुश्किल हो गया है. यह बात उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स के मुद्दे पर कही. उन्होंने कहा कि इस मामले में कमेटी बनाई जाएगी.

दरअसल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू आज हिमाचल के शिमला और मंडी में जारी मस्जिद विवाद पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा,'शिमला मस्जिद मामले में हम कानून के मुताबिक काम करेंगे. पिछले कुछ दिनों से चल रहे स्थानीय विवाद को भी सुलझाया जाएगा. मस्जिद कमेटी ने कहा है कि अगर कोई अवैध निर्माण है तो उसे खुद ही गिराने की इजाजत दी जाए. हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. लेकिन अवैध निर्माण से कानून के तहत निपटा जा सकता है.

Advertisement

'हिमाचल में होते रहते हैं प्रदर्शन'

सीएम सुक्खू ने आगे कहा,'स्ट्रीट वेंडर्स के मामले में कमेटी बनाई जाएगी. लोग बाहर से आ रहे हैं और लोगों का पैदल चलना मुश्किल है. उन्होंने आगे कहा कि मंडी में भी अवैध निर्माण का मामला आया और मस्जिद कमेटी ने खुद ही इसे गिरा दिया. हिमाचल प्रदेश में विरोध-प्रदर्शन होते रहते हैं और यह हिमाचल प्रदेश में कोई नई बात नहीं है. शिमला मस्जिद मामले में हम कानून के मुताबिक काम करेंगे.'

लोगों को हटाने की पानी की बौछार

बता दें कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर कई हिंदू संगठन शुक्रवार को रैली निकाल रहे हैं. ये प्रदर्शन-रैली मंडी शहर से सकोडी चौक की ओर बढ़ रही है. हिंदू संगठनों की इस रैली के मद्देनजर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार भी कीं. बता दें कि कंगना रनौत मंडी से ही बीजेपी सांसद हैं.

Advertisement

शिमला में भी हुआ था इसी तरह का प्रदर्शन

शिमला के संजौली इलाके में मस्जिद परिसर में अवैध निर्माण को लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प भी हुई थी. प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद की ओर मार्च करते हुए 'हिमाचल ने ठाना है, देवभूमि को बचाना है' और 'भारत माता की जय' जैसे नारे लगाए थे. इस दौरान पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की थी, जिसे लोगों ने तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे थे. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन चलाया और लाठीचार्ज किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement