हरियाणा के सोनीपत में बीती रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. सात से आठ लोगों ने युवक पर पहले ताबड़तोड़ फायरिंग की. फिर चाकू से गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि दो परिवारों की आपसी रंजिश में ये वारदात हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
मामला सोनीपत के मोहाना गांव का है. यहां लंबे समय से दो परिवारों में रंजिश चली आ रही थी. इसमें पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं. देर रात आनंद नाम का युवक गांव में साइकिल का खेल देखने ग्राउंड में गया था. तभी सात से आठ युवकों ने वहां पहुंचकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
इसमें युवक को करीब पांच गोलियां लगीं. बावजूद इसके हमलावर नहीं रुके. उन्होंने चाकू से उस पर कई वार किए और उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इस सनसनीखेज वारदात से मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस थाने को दी. इसके बाद पुलिस के कई अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. साथ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
आपसी रंजिश में युवक की हत्या- पुलिस
इस मामले में थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि युवक के परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देने का शक है. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के पांच टीमों का गठन किया गया है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस कई जगह दबिश दे रही है.
पवन राठी