'मेरे पति हैं विधायक जी', नूंह दंगे से चर्चा में आए कांग्रेस MLA मामन खान के घर पहुंची महिला बोली

नूंह दंगे से चर्चा में आए हरियाणा के कांग्रेस विधायक मामन खान के घर पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. खुद को पत्नी बताकर विधायक के घर पहुंची महिला ने जमकर ड्रामा किया.वहीं विधायक ने हनी ट्रैप की कोशिश का आरोप लगाया है.

Advertisement
कांग्रेस विधायक मामन खान कांग्रेस विधायक मामन खान

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

नूंह फिरोजपुर झिरका के कांग्रेसी विधायक मामन खान के साथ एक और विवाद जुड़ता हुआ नजर आ रहा है.  हिसार की रहने वाली एक महिला ने गुरुग्राम पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि मामन खान मेरा पति है और मुझे मेरे पति से मिलवाने में मदद की जाए. वही सदर थाना ने महिला की शिकायत ले ली है और महिला को विधायक से जुड़े शादी के सुबूत लाने को कहा है.

Advertisement

दरअसल कल देर शाम हिसार की रहने वाली महिला अचानक से कांग्रेसी  विधायक मामन खान की कोठी पर पहुंच गई और उन्हें अपना पति बताकर ड्रामा करने लगी. मामले की शिकायत गुरुग्राम पुलिस को दी गयी जिसके बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने महिला से शादी के वो तमामं सुबूत मांगे जिसके आधार पर वो खुद को कांग्रेसी विधायक की बीवी होने का दावा कर रही थी.

मोनू मानेसर पर दिया था यह बयान

मामन खान वहीं विधायक हैं जिन्होंने कहा था कि मोनू मानेसर अगर मेवात आया तो प्याज की तरह फोड़ देंगे. यह मामला अभी शांत भी नही हुआ था के एक और विवाद उनके साथ जुड़ता नज़र आ रहा है.हालांकि महिला कौन है कैसे उसने विधायक की बीवी होने का दावा किया और इसके पीछे उसकी क्या मंशा थी इसका खुलासा तो नही हो पाया लेकिन कांग्रेसी विधायक इस विवाद से पल्ला झाड़ते जरूर नज़र आ रहे है.

Advertisement

विधायक ने छाड़ा पल्ला

कांग्रेसी विधायक से टेलीफोन पर हुी बातचीत में मामन खान ने बताया कि वो ऐसी किसी महिला को नही जानते और उन्होंने आज तक उस महिला को देखा तक नहीं है.विधायक मामन खान की मानें तो यह उनके विरोधियों की साजिश है जो उनकी छवि को धूमिल करना चाहते है. वही विधायक ने सदर थाने में शिकायत दी है की कैसे कल उनके पति के पास ऑटो चालक का फोन आया और उसने कहा कि आप अपनी लोकेशन भेज दीजिये में आपकी बीवी को आपके घर लेकर आ रहा हूं. जब विधायक ने कहा कि मेरी पत्नी तो मेरे घर पर है तो ऑटो चालक ने फोन काट दिया.

जांच में जुटी पुलिस

शिकायत में कहा गया है, 'इसके बाद अज्ञात महिला कांग्रेसी विधायक के मालिबू टाउन स्थित घर पर पहुंची और घर के अंदर जबरन घुसने की कोशिश करने लगी. तत्पश्चात हमने पुलिस को फोन किया और पुलिस उंसके अज्ञात महिला को लेकर चली गयी.विधायक मामन खान के मोबाइल नंबर से 15 से 20 फोन कॉल भी किये गए. जिसके बाद विधायक ने पुलिस को अवैध वसूली की शिकायत दी है.' बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement