11 हजार रुपये लेकर लिंग जांच करती थी महिला, इस तरह पकड़ी गई

अंबाला की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा बस्सी में एक हॉस्पिटल में लिंग जांच करने वाली महिला को हिरासत में लिया है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं. विभाग ने तफ्तीश करने के लिए एक महिला को भेजा. पुष्टि होने के बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर पुलिस को सौंप दिया है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला

कमलप्रीत सभरवाल

  • अंबाला ,
  • 17 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

गर्भ में भ्रूण की लिंग जांच करने वालों पर इन दिनों हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है. शनिवार को अंबाला की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा बस्सी में एक हॉस्पिटल में लिंग जांच करने वाली महिला को हिरासत में लिया. आरोप है कि 11000 रुपये लेकर महिला लिंग जांच करती थी.

एक अस्पताल में लिंग जांच करती थी महिला

Advertisement

गौरतलब है कि अंबाला स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि डेरा बस्सी के एक अस्पताल में एक महिला लिंग जांच करती थी.

अंबाला स्वास्थ्य विभाग की टीम डेरा बस्सी पहुंची

स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अंबाला के नजदीक लगते कस्बों में लिंग जांच की जाती है. इसकी तफ्तीश करने के लिए अंबाला स्वास्थ्य विभाग की टीम डेरा बस्सी पहुंची और इसका पर्दाफाश किया.

अल्ट्रासाउंड करवाया और 11, 000 रुपये की मांग की

डिप्टी सीएमओ बलविंदर कौर ने बताया कि उन्होंने महिला को पकड़ने के लिए महिला को भेजकर सच्चाई की पुष्टि की. महिला ने पंजाब के किसी अस्पताल में जाकर उसका अल्ट्रासाउंड करवाया और 11, 000 रुपये की मांग की. टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला को वहीं पकड़ लिया और पुलिस की हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement