गर्भ में भ्रूण की लिंग जांच करने वालों पर इन दिनों हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में नजर आ रहा है. शनिवार को अंबाला की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डेरा बस्सी में एक हॉस्पिटल में लिंग जांच करने वाली महिला को हिरासत में लिया. आरोप है कि 11000 रुपये लेकर महिला लिंग जांच करती थी.
एक अस्पताल में लिंग जांच करती थी महिला
गौरतलब है कि अंबाला स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि डेरा बस्सी के एक अस्पताल में एक महिला लिंग जांच करती थी.
अंबाला स्वास्थ्य विभाग की टीम डेरा बस्सी पहुंची
स्वास्थ्य विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अंबाला के नजदीक लगते कस्बों में लिंग जांच की जाती है. इसकी तफ्तीश करने के लिए अंबाला स्वास्थ्य विभाग की टीम डेरा बस्सी पहुंची और इसका पर्दाफाश किया.
अल्ट्रासाउंड करवाया और 11, 000 रुपये की मांग की
डिप्टी सीएमओ बलविंदर कौर ने बताया कि उन्होंने महिला को पकड़ने के लिए महिला को भेजकर सच्चाई की पुष्टि की. महिला ने पंजाब के किसी अस्पताल में जाकर उसका अल्ट्रासाउंड करवाया और 11, 000 रुपये की मांग की. टीम ने कार्रवाई करते हुए महिला को वहीं पकड़ लिया और पुलिस की हिरासत में भेज दिया.
कमलप्रीत सभरवाल