हरियाणा: पंचकुला में क्लब के बाहर लड़कियों पर अटैक, पैरों पर चढ़ाई गाड़ी, सिर फोड़ा

हरियाणा के पंचकुला में लड़कियों पर हमलों की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. यहां एक क्लब के बाहर 6 लड़कों ने 2 लड़कियों पर हमला कर दिया. आरोपियों ने लड़कियों के पैरों पर गाड़ी चढ़ा दी और उनका सिर भी फोड़ दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

कमलजीत संधू

  • पंचकुला,
  • 03 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

हरियाणा के पंचकुला में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक क्लब के बाहर दो लड़कियों पर जानलेवा हमला हुआ है. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वारदात में घायल दोनों लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों को तलाशने की कोशिश में जुटी हुई है.

मामला पंचकुला के सेक्टर-9 का है. यहां एक निजी क्लब के बाहर दो गाड़ियों में सवार होकर 6 युवक पहुंचे. उन्होंने युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और अन्हें अपने साथ ले जाने की जिद करने लगे. युवतियों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने एक युवती के सिर पर कड़ा मारकर उसका सिर फोड़ दिया. इसके बाद आरोपियों ने दूसरी युवती को धक्का देकर गिरा दिया और उसके पैरों पर गाड़ी चढ़ा दी. गाड़ी चढ़ने के कारण युवती के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया.

Advertisement

एक हफ्ते में तीसरी वारदात

दोनों लड़कियों का इलाज पंचकूला के सेक्टर-6 में स्थित नागरिक अस्पताल में चल रहा है. सेक्टर-10 के पुलिस चौकी इंचार्ज जगदीश चंद ने बताया कि दोनों युवतियों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि पंचकूला क्लब में इस हफ्ते इस तरह की यह तीसरी वारदात है.

मई में हुआ था केमिकल अटैक

इससे पहले मई 2023 में पंचकूला के बरवाला की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी पर केमिकल अटैक का मामला सामने आया था. किशोरी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल रेफर किया गया था. पुलिस ने केमिकल फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया था. 

बुरी तरह झुलस गई थी लड़की

Advertisement

दरअसल, चंडी मंदिर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़की पर केमिकल अटैक हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. बाद में किशोरी को पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया था. किशोरी बुरी तरह से झुलस गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement