Surajkund Mela 2025: आज से शुरू सूरजकुंड मेला, इस बार क्या खास, जानें रूट, टिकट, पार्किंग समेत हर डिटेल

सूरजकुंड मेले के लिए टिकट विशेष रूप से डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से, सभी मेट्रो स्टेशनों पर और मेला स्थल पर टिकट काउंटरों से खरीदे जा सकते हैं.

Advertisement
Surajkund Mela 2025 Surajkund Mela 2025

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में आज यानी 07 फरवरी से 38वां सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला आयोजित हो रहा है. ये 23 फरवरी तक चलेगाा. इस बार इस मेले में 42 देशों के 648 प्रतभागी हिस्सा ले रहे हैं. मेले में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहले से कहीं अधिक भागीदारी देखने को मिलेगी. इस बार ओडिशा और मध्य प्रदेश मुख्य विषय वाले राज्य हैं. मेले इन राज्यों की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी.

Advertisement

कब से कब तक- 7 से 23 फरवरी तक
समय- सुबह 10:30 से रात 8:30 बजे तक
कितने का टिकट- 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये
थीम राज्य-ओडिशा और मध्य प्रदेश
कितने देशों की हिस्सेदारी-42 देशों के 648 प्रतभागी शामिल

टिकट

टिकट विशेष रूप से डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से, सभी मेट्रो स्टेशनों पर और मेला स्थल पर टिकट काउंटरों से खरीदे जा सकते हैं. सोमवार से शुक्रवार को टिकट की कीमत 120 रुपये और वीकेंड पर 180 रुपये होगी. ऑफलाइन टिकट शुक्रवार से 23 फरवरी तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे के बीच और मेला स्थल पर उपलब्ध होंगे.

कैसे पहुंचें

बसों से पहुंचने वाले लोगों के लिए आईएसबीटी, शिवाजी स्टेडियम, गुड़गांव, फरीदाबाद और सूरजकुंड से बसें उपलब्ध हैं. सूरजकुंड सड़क द्वारा दिल्ली, गुड़गांव और फ़रीदाबाद से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जहां तक ​​स्वयं या किराए के वाहन से पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा मेट्रो या रेल के जरिए फिर कैब से भी यहां पहुंचा जा सकता है.

Advertisement

पार्किंग का इंतजाम

डीएमआरसी दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 10 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन भी कर रहा है. इसके अवाला ग्रुप में पहुंचने वाले लोगों के लिए विशेष रूप से बसों के लिए पार्किंग आरक्षित की गई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement