साइबर सिटी में रफ्तार का कहर, एटीएम उड़ाया और युवक को कुचला, Video

गुरुग्राम में कार ने वाटर एटीएम को उड़ा दिया और युवक को कुचल दिया. घटना में युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. युवक वाटर एटीएम के पास ही पंचर लगाने का काम करता था. उसके परिवार में पत्नी और बेटा,बेटी हैं.

Advertisement
गुरुग्राम में युवक को कार ने कुचला. गुरुग्राम में युवक को कार ने कुचला.

नीरज वशिष्ठ

  • गुरुग्राम,
  • 15 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

साइबर सिटी गुरुग्राम के ओल्ड डीएलएफ इलाके में रफ्तार का कहर सामने आया है, जिसके चलते 26 वर्षीय युवक को अपनी जान गवानी पड़ी. तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक पंचर लगाने का काम किया करता था. घटना शुक्रवार देर रात की है. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

दरअसल, सेक्टर 14 हरियाणा विकास प्राधिकरण ऑफिस के बाहर वाटर एटीएम लगा हुआ है. उसके पास ही बजरंगी शर्मा नाम का व्यक्ति पंचर लगाने का काम करता था. शुक्रवार की रात को वह वाटर एटीएम के अंदर ही बिस्तर लगाकर सो गया. तभी रात के वक्त तेज रफ्तार स्वीफ्ट गाड़ी ( DL 8 AL 1936 ) वाटर एटीएम में आ घुसी.

देखें वीडियो...


बजरंगी की हो गई मौत

रफ्तार इतनी तेज थी कि वाटर एटीएम उखड़ गया. अंदर सो रहा बजरंगी शर्मा कार के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बजरंगी के शव को बाहर निकाला. गाड़ी के अंदर देखा तो उसमें खाने-पीने का सामान और शराब की बदबू आ रही था. इसके बाद पुलिस ने बजरंगी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया और कार को थाने ले गई. 

Advertisement

बजरंगी के एक बेटा और एक बेटी

बताया गया कि बजरंगी बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था. वाटर एटीएम के पास पंचर लगाने का काम करता था. उसके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. मामले इस मामले पर पुलिस का कहना है कि कार के मालिक की तलाश की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement